परिचित पथ

आकाश में घिरे बादलों के बीच

मैंने कुछ रंगों सा देखा है

जैसे निचोड़ने पे सिर्फ़ पानी ही नहीं

भावनाएं भी उमड़ आई हैं

कुछ टपकती पारदर्शी संवेदनाएं हैं

कुछ प्रत्यक्ष होता, कौंधता संताप

जहाँ खुशियों की आंखें हर मौसम बिछती हैं

धनुक सा दिखता वह आशाओं का डगर है

The Tide Country

Another world of concrete

Away from the real

Metaphysics inspired yet suspended…

Through the wandering, meandering trail

Beneath the shadow of the day

A new civilization is born